व्यापमं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर शीट अपलोड की, मात्र 4 घंटे में हटा ली

author-image
एडिट
New Update
व्यापमं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर शीट अपलोड की, मात्र 4 घंटे में हटा ली

भोपाल. मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) करवाई थी। इस परीक्षा में गड़बडी का मामला प्रदेश की चर्चाओं में बना हुआ है। पिछले दिनों पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल हुई थे। यह मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं था कि एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। PEB ने वेबसाइट पर MPTET की आंसरशीट अपलोड की थी। इसे अब हटा दिया गया है। 25 मार्च को हुई परीक्षा के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे थे।

 

सोशल मीडिया पर सफाई दी: 29 मार्च की रात 8:05 बजे PEB की ओर से सोशल मीडिया पर सफाई आई है। PEB ने ट्विटर कर कहा कि प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के संबंध में एक अभ्यर्थी के स्क्रीन फोटो के वायरल होने की शिकायत मिली है। पीईबी द्वारा इस शिकायत के निराकरण के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को पत्र लिखकर आगामी निर्णय के लिए विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीईबी द्वारा फैसला लिया जाएगा। पीईबी सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के लिए पीईबी प्रतिबद्ध है।



मंत्री ने ये कहा था: सरकार की ओर से 29 मार्च को प्रतिक्रिया आई थी। शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने कहा है कि परीक्षा नियम अनुसार समय पर आयोजित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षाएं निरस्त नहीं हुई हैं। उन्होंने सूचना को निराधार बताया है। मंत्री परमार ने बयान में कहा कि परीक्षा निरस्त करने संबंधी खबर झूठी है। 

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN भोपाल Bhopal Professional Examination Board प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड screenshot Answer Sheet Primary Teacher Eligibility Test प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्क्रीनशॉट आंसरशीट