/sootr/media/post_banners/d9a788ed00b53dd7bdd26e43935502889712a9288a247e459ff80600f353d9a0.jpeg)
योगेश राठौर, INDORE. मध्यप्रदेश में ढाई साल से पीएससी की परीक्षाएं और रिजल्ट अटके हुए हैं। OBC आरक्षण की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहे हैं। इंदौर में रिजल्ट के इंतजार में पीएससी के एक अभ्यर्थी ने समोसे का स्टॉल खोल लिया है। स्टॉल का नाम दिया है पीएससी समोसे वाला। मूल रूप से रीवा के रहने वाले अभ्यर्थी अजीत सिंह ने खंडवा रोड पर एक समोसे का स्टॉल खोला है।
ओबीसी आरक्षण की वजह से रुके पीएससी के रिजल्ट
पीएससी के इंटरव्यू के बाद भी रिजल्ट रुके हैं तो एक परीक्षा के मेन्स और एक परीक्षा के प्री एक्जाम के रिजल्ट भी रुके हुए हैं। ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी होने के चलते आरक्षण कोटा 50 फीसदी से अधिक होने के चलते मामला कानूनी लड़ाई में उलझ गया है। ऐसे में पीएससी की तैयारी कर रहे हैं छात्र काफी परेशान हैं।
पढाई से दूर नहीं हूं भले ही दुकान खोल ली
अजीत बताते हैं कि पीएससी को वह खुद से दूर नहीं कर सकते हैं, इसलिए दुकान का नाम ये रखा है। वे पढ़ाई जारी रखे हुए हैं, दुकान दोपहर से रात तक खोलते हैं। छात्रों की मदद के लिए पीएससी से जुड़ी किताबें भी वहीं पर रखी हुई हैं। पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन उनका सिविल सर्विस में जाने का सपना था इसलिए वे इंदौर आ गए। अब कुछ नहीं हुआ तो दोस्तों से पैसे उधार लेकर ये समोसे का स्टॉल खोला है।
ओबीसी आरक्षण पर अगले हफ्ते फाइनल सुनवाई
ओबीसी आरक्षण के कोर्ट में लंबित विवाद का हवाला देकर पीएससी इन्हें जारी नहीं कर रहा है। 5 सितंबर को हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई होना है। केस में ये अंतिम सुनवाई हो सकती है। 5 से 8 सितंबर के बीच कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने और रिजल्ट जारी होने का रास्ता भी खुल जाएगा।
ABVP पिटाई का मामला पहुंचा भोपाल
ABVP इंदौर ने पिटाई कांड में शहर के दो पुलिस अधिकारियों की नामजद शिकायत की गई है। सूत्रों के अनुसार संगठन ने दो पुलिस अधिकारियों अमित तोलानी और जयवीरसिंह भदौरिया पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार को सीएम के दौरे के दौरान PSC अभ्यर्थी ABVP पदाधिकारियों के साथ सीएम को ज्ञापन देने गए थे लेकिन वहां पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।