GWALIOR : ग्वालियर में होगा वॉकथॉन ईट राइट मेले का आयोजन

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : ग्वालियर में  होगा वॉकथॉन ईट राइट मेले का आयोजन

GWALIOR. सही भोजन, बेहतर जीवन एवं लोगों में नई खाद्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से रविवार 7 अगस्त को “वॉकथॉन एवं ईट राइट मेला” का आयोजन होगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से इस दिन प्रात: 11 बजे से यहाँ बाल भवन में “ईट राइट मेला” लगाया जायेगा। इससे पहले “वॉकथॉन” अर्थात “सही खान-पान” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रात: 7 बजे से रैली निकलेगी। जो बाल भवन से शुरू होकर होटल तानसेन रेसीडेंसी, केन्द्रीय विद्यालय नं.-1, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया होते हुए वापस बाल भवन पहुँचेगी। वॉकथॉन में विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं स्वयंसेवी संस्थायें सहभागिता करेंगीं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नईदिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नागरिकों में स्वच्छ खान-पान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में ईट राइट मेले लगवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर में ईट राइट मेले का आयोजन हो रहा है।



जुम्बा डांस, चेयररेस व अन्य प्रतियोगिताएँ होंगीं



    सुरक्षित और स्वस्थ खाद्य पदार्थों के सेवन, पौष्टिक व संतुलित आहार, खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के उपाय एवं उचित खान-पान को बढ़ावा देने के लिये ईट राइट मेला में निबंध, भाषण, चित्रकला, मलखंब, जुम्बा डांस, चेयररेस व स्पून रेस जैसी प्रतियोगितायें भी होंगीं, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।



पौष्टिक खाद्य पदार्थों पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी भी लगेंगीं



    बाल भवन में रविवार को आयोजित होने जा रहे ईट राइट मेले में इंडियन होटल मैनेजमेंट, महिला बाल विकास, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा खाद्य पदार्थों पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेंगीं। साथ ही अमूल पार्लर एवं साँची पार्लर द्वारा पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए फूड फोर्टिफिकेशन विषय पर केन्द्रित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र होगी। मेले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की चलित लैब द्वारा खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जाँच भी की जायेगी।



कोरोना वैक्सीनेशन भी किया जायेगा



    ईट राइट मेले में आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा व्यवस्थायें की जा रही हैं


Scouts NCC Cadets Kendriya Vidyalaya Department Food Culture Food Safety स्काउट एनसीसी कैडेट्स केन्द्रीय विद्यालय खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य संस्कृति
Advertisment