अशोकनगर। गर्मी का सितम अपने पूरे शबाब पर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अशोकनगर की कुछ बस्तियों में जल संकट गहराने लगा है। अशोकनगर के वार्ड 6 के रहवासी पानी के संकट से जूझ रहे हैं। वार्ड में नगरपालिका ने नलकूप खनन तो कराए हैं, लेकिन जल सप्लाई के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। जिसके कारण वार्डवासियों को पेय जल के लिए परेशान होना पड़ता है। सुबह 5 बजे से पानी भरते के लिए बर्तनों की लाइन लगती है, जो दिनभर देखी जा सकती है। इस जल संकट के मामले में पार्षद पति का कहना है वार्ड में 4 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। हमने कई बार नगरपालिका और कलेक्ट्रेट में आवेदन दिए। धरना प्रदर्शन किए, ज्ञापन दिए, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है।