Gwalior: चुनाव से पहले वोटर्स का गुस्सा,लगाये बैनर - पानी नही तो वोट नही

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior: चुनाव से पहले वोटर्स का गुस्सा,लगाये बैनर - पानी नही तो वोट नही

GWALIOR News . नगर निगम चुनाव में पानी सड़क और बिजली जैसी जरूरी चीजों की दिक्कत  के मुद्दों को लेकर आम लोगों का गुस्सा फूटने लगा है।  शहर के बाहरी इलाके आदित्यपुरम इलाके में रहने वाली लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने  का ऐलान किया है।लोगो ने अपने घरों पर बैनर पोस्टर लगाकर विरोध किया है कि अगर पानी और सड़क नहीं तो वोट नहीं। लोगों का कहना है शहर के आदित्यपुरम में पिछले कई सालों से पीने का पानी नहीं है यहां के लोग बूंद-बूंद  पानी के लिए मोहताज है तो वहीं कई सालों से सड़के भी नहीं बनी है बरसात के मौसम में निकलना भी दूभर हो जाता है।ऐसे में हर बार चुनाव में जनप्रतिनिधि बादे करते हैं लेकिन अभी तक उनके वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे सभी लोगों ने तय किया है कि अबकी बार वह निकाय चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।



 यहां यह बताना मुनासिब  है कि शहर के आदित्यपुरम और पटेल नगर में लगभग 1000 से अधिक परिवार  ऐसे हैं जो पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं हालात यह है कि इन इलाकों में 15 दिन में एक पानी का टैंकर पहुंच रहा है।और इस इलाके में ज्यादातर जवानों के परिवार है लेकिन इसके बावजूद भी वहां पर हालात गांव से भी बदतर है। यह सभी लोग जिला प्रशासन के साथ-साथ अपने जनप्रतिनिधियों से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन हालात जस के तस हैं।ऐसे में सभी लोगों ने तय किया है नगरीय निकाय चुनाव में जो वोट मांगने आएगा उसका विरोध करेंगे साथ ही वह वोट भी नहीं डालेंगे। अपने गुस्से का इजहार लोग बैनर लगाकर कर रहे हैं


बिजली पानी Electricity नगर निगम चुनाव जिला प्रशासन water District Administration जनप्रतिनिधि Public Representatives Municipal elections Road सड़क