New Update
/sootr/media/post_banners/3e7b1debdc9d3f3e27465104b676d3387acd8dc539bc88982065edd963d1be00.jpeg)
Jabalpur. महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने नर्मदा तट ग्वारीघाट में जल सत्याग्रह किया। करीब 2 घण्टे पानी में खड़े रहकर पेंशनर्स ने महंगाई भत्ता बढ़ाने समेत 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा।
Advertisment
सरकार पर एरियर्स पचाने और वादाखिलाफी के लगाए आरोप
पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार में सहमति न बन पाने के कारण पेंशनर्स त्रिशंकु की तरह लटक रहे हैं। सभी कर्मचारियों को पर्याप्त महंगाई भत्ता दिया जा रहा है लेकिन उन्हें ऊंट के मुंह में जीरे के समान भत्ता मिल रहा है। इससे पहले सरकार वेतनमान बढ़ोतरी के समय भी पूरा एरियर्स खाने के बजाय पचा चुकी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us