New Update
/sootr/media/post_banners/d4298dbbedc20c90c94601e915fe632ec23a62737e75f0793dc45d522d661e93.jpg)
शहडोल जिले में इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है....शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है....हाल यह है कि ग्राम पंचायत गोरतरा में लाखों रुपये से बनी पानी की टंकी शो पीस बन कर रही गई है...आदिवासी इलाके में तो और भी बुरा हाल है....वहीं जिम्मेदार विभाग लगातार लापरवाह बना हुआ है...ऐसी भीषण गर्मी में हैंडपंप भी जवाब दे जाते हैं तो ग्रामीणों को नाला या प्राकृतिक जल स्त्रोत का सहारा लेना पड़ता है...