भिंड में पकड़ाया हथियारों का जखीरा: आरोपी के पास से मिले 10 कट्टा और 11 कारतूस

author-image
एडिट
New Update
भिंड में पकड़ाया हथियारों का जखीरा: आरोपी के पास से मिले 10 कट्टा और 11 कारतूस

भिंड. भिंड (Bhind) के गोरमी में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के पहले हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार किया गया है। गोरमी थाना ने पुलिस एक हथियार तस्कर को पकड़ा है। जिसके पास से 10 कट्टा और 11 जिंदा कारतूस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक यह हथियार यूपी के इटावा से लाए गए हैं। इन हथियारों का प्रयोग पंचायत चुनाव के लिए होने वाला था।

यह है पूरा मामला

पकड़े गए हथियार तस्कर से दस देसी कट्टे और ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियार तस्कर पर पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दरअसल भिंड पुलिस आने वाले दिनों में पंचायत चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी निगाह रख रही है। मोबाइल लोकेशन, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी के तहत गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि गढ़ी गांव के रहने वाले बृजेश भदोरिया (Brijesh Bhadoria) पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए लेकर आया है।  इसी पुख्ता सूचना पर गोरमी थाना पुलिस ने गढ़ी गांव पहुंचकर बृजेश भदोरिया के घर पर छापा मार की कार्रवाई की। घर के अंदर रखे बैग में पुलिस को दस कट्टे और ग्यारह  कारतूस मिले। पुलिस ने बृजेश भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने कबूला आरोप

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आया था। और इन हत्यारों को पंचायत चुनाव में  सप्लाई करने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से 2200 रुपए में देसी कट्टा खरीद कर लाता था। उसे भिंड और मुरैना में साढ़े तीन हजार से लेकर पांच हजार रुपये में सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपी तस्कर को रिमांड पर लेकर यह जानने का प्रयास करेगी कि अब तक आरोपी कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Bhind Panchayat elections Brijesh Bhadoria