New Delhi. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दिल्ली में देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी खूब तारीफ की। मोहन भागवत ने कहा, 'अब तक हम अपना इतिहास दूसरे द्वारा लिखा हुआ पढ़ते थे लेकिन अब इतिहास भारत के नजरिए से देख रहे हैं। अच्छी बात ये है कि अभी हमने पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी की लड़ाई को लेकर किताबों में खूब पढ़ा है। ये वो है जो किसी ने लिखा और हमने पढ़ लिया है, लेकिन अपने देश में अपने हिसाब से लिखा हुआ इतिहास हमें पहली बार देखने को मिला है। इसकी खास बात ये है कि अब हम लोग भारत के इतिहास को अपने नजर से देख और समझ रहे हैं। इस बदलाव का परिणाम देश के भविष्य के लिए बेहतर होगा। इस तरह की फिल्मे बननी चाहिए।'
फिल्म के बारे में
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म नाम का पहले पृथ्वीराज था। करणी सेना के विरोध करने के बाद फिल्म का नाम 'सम्राट पृथ्वीराज' किया गया है। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी और साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को दिखाया गया है। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी ने भी अहम रोल निभाया है।
किस-किस ने देखी मूवी
- गुरूवार को रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज को क्रेंदीय मंत्री अमीत शाह ने भी देखी और कलाकारों की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि- इतिहास के एक छात्र के रूप में इस फिल्म का आनंद लिया, जिसमें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को दर्शाया गया है। 13 साल बाद अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देखी।