New Update
/sootr/media/post_banners/8b4852e8d3bc1efb7d8c0a45eaf0406e6f3bb363159a12349074b43077962f94.jpg)
क्या 2023 से पहले मध्यप्रदेश बीजेपी में क्या कुछ बड़ा होने वाला है, संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक भले ही अहमदाबाद में हुई हो, लेकिन कई मायनों में मध्यप्रदेश के लिए भी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि अब संघ और पार्टी संगठन दोनों प्रदेश में चुनाव से पहले बड़े बदलाव के साथ ही संगठन में कसावट लाने की कवायद तेज करने वाले हैं। जिसके निशाने पर सीएम की कुर्सी भी होगी। ऐसे एक नहीं कई कारण हैं। जिनकी वजह से शिवराज के सीएम बने रहने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us