Gwalior : माधवराव सिंधिया व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट, 8 राज्यों के बीच मुकाबला

author-image
एडिट
New Update
Gwalior : माधवराव सिंधिया व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट, 8 राज्यों के बीच मुकाबला

Gwalior. ग्वालियर में क्रिकेट के आयोजन कोई नई बात नहीं है। यहां कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में न केवल राष्ट्रीय घरेलू बल्कि अनेक अंतर्राष्ट्रीय मैच भी हो चुके हैं। इन दिनों यहां एक अनूठा क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है और इसके खिलाड़ी भी अभिनव हैं। व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेला जा रहा है। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में व्हीलचेयर क्रिकेट का शुभारंभ हुआ। इसमें देश के 8 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मई तक चलेगा।




— TheSootr (@TheSootr) May 28, 2022



GDCA के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने किया शुभारंभ



केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि दिव्यांगजन यहां पर टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं। वे सभी खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं।



'खेलों में आगे बढ़ रहा मध्यप्रदेश'



महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश अब खेलों के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। उनका भी यही प्रयास है कि ग्वालियर चंबल संभाग से बेहतर खिलाड़ी निकलें। IPL में मध्यप्रदेश के युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है। कहीं ना कहीं इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर और कई युवा क्रिकेटर आगे आएंगे जो न केवल IPL बल्कि राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा बनेंगे।


माधवराव सिंधिया MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Madhavrao Scindia Mahanaaryaman Scindia व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट महाआर्यमन सिंधिया Wheelchair Cricket Tournament मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर