GWALIOR : बीजेपी वर्कर ने लगाए इमरती देवी मुर्दावाद के नारे तो भड़की पूर्व मंत्री, उन्हें गरियाया और तहसीलदार को भगाया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : बीजेपी वर्कर ने लगाए इमरती देवी मुर्दावाद के नारे तो भड़की पूर्व मंत्री, उन्हें गरियाया और तहसीलदार को भगाया


GWALIOR .  जिले के डबरा क्षेत्र के पिछोर नगर परिषद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष मतदान के समय लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के मुर्दाबाद के नारे लगे । यह नारे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही लगाए तो इमरती ने गालियां देते हुए उन्हें घमकाया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार को भी वहां से खदेड़ दिया।



दरअसल पिछोर मे शनिवार को नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव था । यहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता किसी और को जितवाना चाहते थे जबकि इमरती अपने समर्थकों को जिताने में लगी थी । जब उन्हें अपना केन्डिडेट हारता दिखा तो वे खुद ही निर्वाचन स्थल पर पहुंच गईं। यहां आते देख वहां खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके  मुर्दावाद के नारे लगाए तो वे उन पर बिफर पड़ीं और उन्हें धमकाने के अंदाज़ में गालियां भी देने लगी । इसके बाद उन्होंने वहां खड़े तहसीलदार को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने उसे वहां से भगा भी दिया।

 



केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की  समर्थक एवं खसम-खास मानी जाती हैं इमरती देवी।अपने बिगड़े बोल और बयानों से इमरती देवी हमेशा  मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं


President BJP Vice President मतदान Municipal Council बीजेपी लघु उद्योग विकास निगम उपाध्यक्ष अध्यक्ष नगर परिषद Small Industries Development Corporation Voting