/sootr/media/post_banners/406b1f1b232c09fc8d2690a407f5041b81d63f5df5d2f8c3c93318b3299f2b9d.jpeg)
SINGRAULI. मध्यप्रदेश (MP) की चुनावी राजनीति (Electoral Politics) में आम आदमी पार्टी (AAP) सिंगरौली औऱ छतरपुर से अपना खाता खोलने में कामयाब हो गई है। सिंगरौली जिला पंचायत के चुनाव में आप के उम्मीदवार और पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह (Sandeep Shah) वार्ड-1 की उर्ती (Urti) सीट से जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Sadasy) चुने गए हैं। यहां कांग्रेस (Congerss) समर्थित उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है।इसके अलावा छतरपुर जिला पंचायत के चुनाव में भी आप समर्थित एक उम्मीदवार अशोक पटेल ने जीत हासिल की है।
प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव से अपना खाता खोलने के लिए तरस रही आप पार्टी ने सिंगरौली जिले की 14 सदस्यीय जिला पंचायत में एक सीट पर विजय हासिल की है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक की उर्ती सीट पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह नेजीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस समर्थित देवपति वैश्य को 2549 वोट से हराया है। यहां बीजेपी समर्थित इकत्तीस चन्द्र वैश्य को तीसरे स्थान पर रहे हैं। संदीप शाह को कुल 7 हजार 944 वोट मिले। इस नतीजे से आप की रविवार (17 जुलाई) औऱ 20 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर उम्मीदें और बढ़ गईं हैं।
आप ने बीजेपी के टिकट वितरण के असंतोष में अवसर पहचाना
आम आदमी पार्टी सिंगरौली नगर निगम के महापौर का चुनाव जीतने का दावा कर रही है। वैसे राजनीति के मिजाज से सिंगरौली जिला बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां महापौर पद के लिए बीजेपी ने जिस उम्मीदवार को खड़ा किया है उसकी जीत की डगर कठिन मानी जा रही है। इसका कारण यह है कि चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा को महापौर पद का टिकट मिलने से पहले बीजेपी के लिए मैदान साफ था लेकिन जैसे ही बीजेपी ने टिकट की घोषणा की आम आदमी पार्टी ने अपनी सशक्त उम्मीदवार रानी अग्रवाल को मैदान में उतार दिया। रानी को पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 30 हजार वोट मिले थे। वैसे रानी अग्रवाल के चुनाव लडऩे के आसार नहीं थे। वे महीनों से बीमार थी इसलिए चुनाव के लिए मैदान में आने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन टिकट वितरण के दौरान बीजेपी में उपजे असंतोष में अवसर भांपते हुए आप ने बीजेपी के सामने रानी अग्रवाल की चुनौती पेश कर दी।
क्यों है 'आप' की रानी इतनी ताकतवर ?
सिंगरौली की राजनीति के जानकारों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन से मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग नाराज था औऱ वही रानी अग्रवाल के पक्ष में लामबंद हुआ। बीजेपी और कांग्रेस के असंतुष्ट नेता भी भीतरी तौर पर मदद की। वजह यह रही कि बीजेपी के सवर्ण मतदाता पार्टी से उम्मीद लगाए बैठे थे कि यहां से किसी सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट मिलेगा लेकिन बीजेपी ने चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा पर भरोसा जताया, जिन पर पिछली बार पार्टी में विद्रोह कर अध्यक्ष बन जाने का आरोप है। इसी के चलते कई स्थानीय नेता भी अपने समर्थकों के साथ गुपचुप तरीके से पार्टी को सबक सिखाने के मूड में नजर आए।
छतरपुर में आप के उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत
छतरपुर जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर-22 (खजुवा वार्ड) से आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार अशोक पटेल ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है। 21 साल के अशोक पटेल को सबसे ज्यादा 23 हजार 955 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष अहिरवार को 6 हजार 455 वोट मिले। इस तरह अशोक पटेल ने 17 हजार 500 वोट से एकतरफा जीत हासिल कर जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। वे आम आदमी पार्टी के नेता ब्रजगोपाल पटेल के पुत्र हैं।
(सिंगरौली से अरविंद मिश्र और छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल का इनपुट।)