GWALIOR : जहां लूटी थी मतपेटी वहां पहले से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : जहां लूटी थी मतपेटी वहां पहले से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचे

GWALIOR News.  ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत ग्राम दुरसेड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक-138 में मंगलवार को 28 जून को शांतिपूर्ण ढंग से पुनर्मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 615 मतदाताओं में से 421 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर 3 बजे पुनर्मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की गई।

     राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त किए गए प्रेक्षक  बी एम शर्मा ने भी दुरसेड़ी पहुँचकर पुनर्मतदान का जायजा लिया। कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी भी दुरसेड़ी पहुँचे और अपनी मौजूदगी में पुनर्मतदान व मतगणना सम्पन्न कराई। इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी, अपर जिला दण्डाधिकारी  एच बी शर्मा एवं घाटीगाँव एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पुनर्मतदान सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्र पर मौजूद रहा। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर ग्राम दुरसेड़ी के अनुसूचित जनजाति के लोगों सहित अन्य ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें भरोसा दिलाया कि आप सब निर्भीक होकर अपना कामकाज करें। आप सबकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस मुस्तैद है।




उपद्रवियों के घर होंगे कुर्क

 अधिकारी द्वय ने कहा कि मतदान दिवस पर चुनाव के काम में बाधा डालने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कुछ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। साथ ही अज्ञात आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वालों की संपत्तियाँ भी कुर्क कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।




बूथ से लूट ले गए थे मतपेटी

 विगत दिनों ग्वालियर जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत ग्राम पंचायत महारामपुर दुरसेड़ी में हुए चुनाव के बाद हुई मतगणना में हारने वाली सरपंच प्रत्याशी के पति ने  अपने समर्थकों के साथ बूथ पर हमला कर मतदान दल से मतपेटी छीन ले गए और बाहर ले जाकर विजयी प्रत्याशी के सौ से ज्यादा मतपत्र जला दिए।




फिर वही जीती

 पुनर्मतदान में पिछली बार डाले गए मतों से ज्यादा वोट आज पड़े । इसके बाद हुई मतगणना में पहले विजयी हुई प्रत्याशी को ही विजयश्री हासिल हुई हालांकि अधिकृत तौर पर घोषणा  बाद में की जाएगी ।


ग्वालियर district panchayat जनपद पंचायत Gwalior Polling Station Primary School पुनर्मतदान प्राथमिक शाला घाटीगाँव Re-polling Ghatigaon मतदान केंद्र