/sootr/media/post_banners/ab6357df1f4ba492d890f7efcd3fb61d8a2ba9ef38b7b3380a67189d7fbb39a9.jpeg)
GWALIOR. मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है, बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी के मद्देनजर ग्वालियर अंचल में बाढ़ जैसे हालातों से कैसे निपटा जाए और लोगो को बाढ़ से सुरक्षित रेशक्यू कर सुरक्षा रखा जाय। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज डबरा के धूमेश्वर सिंध नदी घाट पर एडीएम इच्छित गढ़पाले के दिशा निर्देश पर सुबह से ही सिंध नदी पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम द्वारा सयुक्त मॉक ड्रिल प्रेक्टिस किया गया। इस मॉकड्रिल में नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि हमारी 29 लोगो की टीम ने आज सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया । जो कि आपदा आने पर लोगो को पानी से कम समय में कैसे बचाकर बाहर निकालना, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर सुरक्षित करें। इन सभी बातों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने यह अभ्यास किया गया। इस दौरान एडीएम इच्छित गढ़पाले और डबरा एसडीएम भितरवार तहसीलदार की मौजूदगी में सभी टीमो ने मॉक ड्रिल का अभ्यास किया।
इसी क्षेत्र में मची थी तबाही
पिछले साल हुई बरसात और बांध से पानी छोड़े जाने कारण डबरा और भितरवार क्षेत्र का यही इलाका बाढ़ की चपेट में आया था इसमे अनेक गाँव पूरी तरह जलमग्न हो गए थे । हजारों घर पूरी तरह से नष्ट हो गए थे जबकि हजारों एकड़ भूमि पर खड़ी फसल बह गई थी। इसमे फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ से लेकर वायुसेना तक की मदद लेनी पड़ी थी।