MP विधानसभा में उपाध्यक्ष किस पार्टी का होगा, नरोत्तम के बयान ने छेड़ी जंग

author-image
एडिट
New Update
MP विधानसभा में उपाध्यक्ष किस पार्टी का होगा, नरोत्तम के बयान ने छेड़ी जंग

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत 07 फरवरी से हो रही है। लेकिन इस बार बजट सत्र से पहले बीजेपी और कांग्रेस (Congress) विधानसभा उपाध्यक्ष (Deputy Speaker of the Legislative Assembly) के पद को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, अब तक एमपी में विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली है। माना जा रहा है कि इस बार बजट सत्र में उपाध्यक्ष के पद का चुनाव होगा। लेकिन उपाध्यक्ष का पद किस पार्टी को मिलेगा इस पर सबकी नजरें हैं। वहीं इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। 



विधानसभा उपाध्यक्ष बीजेपी का होगा: मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष को लेकर जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2018 में विधानसभा उपाध्यक्ष की परंपरा कांग्रेस ने तोड़ी थी, इसलिए अब प्रदेश का अगला विधानसभा उपाध्यक्ष बीजेपी का ही होगा।



ये थी परंपरा: नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर विधानभा उपाध्यक्ष की परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की परंपरा थी, लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस की तरफ से यह परंपरा तोड़ दी गई। इसलिए अब यह पद कांग्रेस को लेने का अधिकार नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है बस सिर्फ हल्ला करने सदन में आते हैं। 



कांग्रेस ने उपाध्यक्ष का पद मांगा: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधानसभा उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस के लिए मांगा है। उनका कहना है कि सर्वदलीय बैठक में सत्र चलाने पर सहमति बनी है, लेकिन कांग्रेस की मांग है कि परंपरा के हिसाब से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को मिलना चाहिए।



वहीं बीजेपी के सत्र के दौरान पूरे समय मौजूद रहने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि जरूरी नहीं कि वह पूरे समय मौजूद रहे कांग्रेस में और भी सीनियर नेता है, कांग्रेस सदन में जनता के मुद्दों को उठाएगी, प्रदेश में गायों की मौत, पेंशन, किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष चर्चा चाहता है। इसलिए आज कांग्रेस विधायकों की बैठक है सभी को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। इसमें बजट सत्र की रणनीति बनाई जाएगी।



प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद करीब 2 साल से विधानसभा में उपाध्यक्ष का पद खाली है। मौजूदा विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम का भी 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इससे पहले 8 माह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर रहे थे। अब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मामले पर सियासत तेज हो गई है। 


Madhya Pradesh कमलनाथ Kamal Nath CONGRESS कांग्रेस एमपी MP मध्य प्रदेश Narottam Mishra नरोत्तम मिश्रा budget session बजट सत्र Deputy Speaker विधानसभा उपाध्यक्ष