DELHI: किस राजनीतिक दल ने की थी 'रेवड़ी कल्चर' की शुरूआत ?

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
DELHI: किस राजनीतिक दल ने की थी 'रेवड़ी कल्चर' की शुरूआत ?

DELHI. रेवड़ी कल्चर.... यानी चुनाव के दौरान फ्री की चीजें या सुविधाएं देने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है....वोट हासिल करने के लिए लुभावने वादे, वोटर्स को मुफ्त सर्विस या चीजें देना 'रेवड़ी बांटना' कहलाता है.. 'रेवड़ी कल्चर' पर सीजेआई एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच सुनवाई कर रही है.... 23 अगस्त यानी मंगलवार को करीब 45 मिनट इस मामले में बहस हुई और आज यानी बुधवार को फिर सुनवाई होगी...वकील  अश्विनी उपाध्याय ने रेवड़ी कल्चर को लेकर याचिका दायर की  है.....जुलाई में पीएम मोदी के एक बयान के बाद से यह एक सियासी बहस का मुद्दा बना हुआ है....ऐसे में यह जानना बड़ा दिलचस्प होगा की किस राजनीतिक दल ने रेवड़ी कल्चर यानी वोटर्स को लुभाने के लिए मुफ्त के वादे करने की शुरूआत की थी....