JABALPUR:शिक्षा का स्तर सुधारने कार्रवाई का कोड़ा, स्कूल से गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन राजसात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:शिक्षा का स्तर सुधारने कार्रवाई का कोड़ा, स्कूल से गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन राजसात

Jabalpur. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार दिखाई दे रहे हैं। खासकर स्कूलों से बिना बताए गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर हर रोज कार्रवाई का कोड़ा चलने का प्रक्रिया जारी है। इस बार 30 शिक्षकों के खिलाफ एक दिन का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई है। 









जांच टीम के गठन का परिणाम









दरअसल स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने और लापरवाही बरतने की शिकायत पर टीम का गठन किया गया था, जिसने स्कूलों का निरीक्षण किया। कई स्कूलों में जांच के दौरान शिक्षक गायब मिले। ऐसे 30 शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है। जिन्हें डीईओ द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया था लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के चलते उनका वेतन राजसात किया गया है। 





सभी 30 शिक्षक सिहोरा, मझौली, शहपुरा और कुंडम विकासखंड के स्कूलों में पदस्थ थे। जहां जांच दल ने औचक निरीक्षण किया था।



जबलपुर Jabalpur जबलपुर न्यूज़ जिला शिक्षा अधिकारी Jabalpur News salary forfeiture District Education Officer DEO 30 शिक्षक वेतन राजसात गैरहाजिर शिक्षकों