इंदौर में ये डर क्यों: दुबई से पहुंचे यात्रियों ने नहीं कराई कोरोना जांच, भागे

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में ये डर क्यों: दुबई से पहुंचे यात्रियों ने नहीं कराई कोरोना जांच, भागे

इंदौर. दुबई (Dubai) से इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर उतरे दो पैसेंजर्स (Passengers) कोविड जांच से पहले भाग निकले। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर बुधवार यानि 5 जनवरी की रात दुबई एयर इंडिया की फ्लाइट (Flight) आई थी। पैसेंजर्स में से तीन की कोरोना जांच (corona investigation) की जानी थी। दो यात्री बिना जांच करवाए ही एयरपोर्ट से भाग निकले। रात 8.55 बजे आने वाली यह फ्लाइट बुधवार रात 9.15 बजे आई। 115 यात्री इंदौर आए। इनमें से 2% के आधार पर तीन यात्रियों की जांच की जानी थी। सनावर अली (Sanawar Ali), हातीम लखन (Hatim Lakhan) और हकीमुद्दीन (Hakimuddin) को चुना गया था। एक यात्री सनावर अली को लेकर एयर इंडिया का कर्मचारी जांच काउंटर पर पहुंचा और कहा कि दो अन्य यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन पता चला कि दोनों यात्री एयरपोर्ट से भाग गए।





एयर इंडिया की लापरवाही सामने आई : जांच के लिए पैसेंजर्स के नाम एयर इंडिया ने ही सिलेक्ट किए थे। एयर इंडिया के कर्मचारियों को ही यात्रियों को लेकर आना था, लेकिन दोनों ही यात्री भाग गए। बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों यात्रियों को पकड़ने के बाद उनकी जांच तो करवाई ही जाएगी, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।





केंद्र की गाइडलाइंस- 2% यात्रियों की जांच एयरलाइंस कराए : केंद्र सरकार की गाइडलाइंस है कि एयरलाइंस को ही टोटल पैसेंजर्स में से 2% का कोविड टेस्ट कराना है। बुधवार रात भी एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट (एआई-956) के यात्रियों में से 2% (तीन यात्री) की इसी नियम के तहत जांच की जानी थी। एयर इंडिया का स्टाफ ही यात्रियों को सिलेक्टर कर जांच काउंटर पर लेकर जाता है। दो यात्री हातीम लखन और हकीमुद्दीन कस्टम जांच के बाद अपना सामान लेकर सीधे बाहर निकल गए। एयर इंडिया का स्टाफ उनके साथ नहीं था। उन्हें पकड़ा भी नहीं जा सका।



Dubai Devi Ahilyabai Holkar Airport Indore Airport Passengers flight Corona Investigation Sanawar Ali Hatim Lakhan Hakimuddin