जबलपुर की हत्यारी पत्नी: पति के दोस्त को दी 2 लाख में सुपारी, सिर धड़ से अलग

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर की हत्यारी पत्नी: पति के दोस्त को दी 2 लाख में सुपारी, सिर धड़ से अलग

जबलपुर. यहां के पनागर में युवक के जघन्य हत्याकांड (Jabalpur murder case) मामले में पुलिस ने पर्दा उठाते हुए हत्यारे युवक को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर पत्नी ने पति के दोस्त को 2 लाख रुपए में सुपारी दी थी। जिसके बाद दोस्त ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया। 13 जनवरी को हत्याकांड (Panagar massacre) के खुलासे के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।



जांच में यें सामने आया: पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को मछला गांव में एक युवक नरेश मिश्रा की हत्या हुई थी। आरोपी ने उसका सिर धड़ से अलग कर दो टुकड़ों में बांट दिया था। मामले की बारीकी से जांच करने पर सामने आया कि नरेश अपनी पत्नी को बेवजह प्रताड़ित करता रहता था। जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने पति के दोस्त अखिलेश विश्वकर्मा से दो लाख रुपए में हत्या का सौदा (Murder deal for two lakh rupees) तय किया था।



खेत में ले जाकर काट दिया सर: पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश को कोई झांसा देकर खेत में ले गया, और वहां कुल्हाड़ी से सिर में दनादन वार कर शरीर के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद अखिलेश मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने परिजनों और आसपास में पूछताछ कर मामले की तस्दीक की तो इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।


जबलपुर Jabalpur husband murder case Murder deal for two lakh rupees Panagar massacre jabalpur murder case पत्नी की हत्या