SEONI:कुल्हाड़ी के वार से ली पत्नी की जान, फिर फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या, घरेलू कलह के चलते तबाह हुआ परिवार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:कुल्हाड़ी के वार से ली पत्नी की जान, फिर फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या, घरेलू कलह के चलते तबाह हुआ परिवार

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी के अरी थाना इलाके के पिपरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुशनाजी बिसेन नाम के एक शख्स ने पहले तो कुल्हाड़ी के वार से अपनी पत्नी प्रमिला बिसेन की दर्दनाक हत्या कर दी और फिर पत्नी को मृत देखकर खेत में बने पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आई है हालांकि पुलिस हर एंगल से पूरी वारदात की जांच कर रही है। 





वारदात से पूरे गांव में सनसनी





इस घटना से पूरे पिपरिया गांव में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद एफएसएल की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने पहले पत्नी की लाश की जांच की और फिर खेत में लटकी पति की लाश का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी समेत अनेक सुराग इकट्ठा किए हैं। इस दौरान परिजनों ने पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह का जिक्र किया है। दूसरी तरफ पुलिस आसपड़ोस के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर रही है। 


कुल्हाड़ी के वार से PIPARIYA VILLAGE husband commits suicide Wife killed by ax सिवनी सिवनी न्यूज़ seoni घरेलू कलह पति ने की आत्महत्या Seoni News ली पत्नी की जान