/sootr/media/post_banners/8ec4a8d6e914eb1e31d74a7c875063a64c35c7f9c0af5d2cfdf6fde244c62b7f.jpeg)
Seoni, Vinod Yadav. सिवनी के अरी थाना इलाके के पिपरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुशनाजी बिसेन नाम के एक शख्स ने पहले तो कुल्हाड़ी के वार से अपनी पत्नी प्रमिला बिसेन की दर्दनाक हत्या कर दी और फिर पत्नी को मृत देखकर खेत में बने पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आई है हालांकि पुलिस हर एंगल से पूरी वारदात की जांच कर रही है।
वारदात से पूरे गांव में सनसनी
इस घटना से पूरे पिपरिया गांव में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद एफएसएल की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने पहले पत्नी की लाश की जांच की और फिर खेत में लटकी पति की लाश का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी समेत अनेक सुराग इकट्ठा किए हैं। इस दौरान परिजनों ने पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह का जिक्र किया है। दूसरी तरफ पुलिस आसपड़ोस के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर रही है।