राजर्षि मिश्रा, Umaria. उमरिया की मानपुर जनपद पंचायत के झाल गांव में जल जीवन मिशन के ठेकेदार और GM मनमर्जी से काम कर रहे हैं। पीपल चौराहे से लेकर सोन नदी के रास्ते में जल जीवन मिशन के GM राकेश यादव और उनके कर्मचारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। कच्चे रास्ते पर कीचड़ होने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है और एक परिवार का घर गिरने की कगार पर है।
गिरने की कगार पर गरीब का घर
GM के कर्मचारियों ने रास्ते पर मुरम की जगह काली मिट्टी डाल दी। ग्रामीणों ने कई बार निवेदन किया कि मुरम डाली जाए लेकिन GM और उनके कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी। बरसात होने से रास्ते पर कीचड़ हो गया और लोगों का आना-जाना दूभर हो गया। कुछ लोगों के घरों में पानी भर गया। नीरज पाल के घर में पानी भर गया है और पानी निकलने का रास्ता बंद है। गरीब परिवार को घर के गिरने की आशंका है। परिवार ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि क्या कार्रवाई की जाती है।