REWA. रीवा नगर निगम महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम से बाहर बुधवार को आयेगा। जनादेश किसके पक्ष में जाता है यह जनता-जनार्दन का फैसला निकलेगा। मतदान के बाद से तमाम तरह के हार-जीत के कयास लगाए जा रहे है, जिस पर पूर्ण विराम भी लगेगा, मतगणना को लेकर कांग्रेस-भाजपा सहित सभी दलों ने अपने स्तर पर तैयारी की है। मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
रीवा में महापौर के लिये कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है। दोनो दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है। मतदान के बाद से लेकर अब तक जो जनचर्चा रही है वह ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में सुनाई दी। मतदान करने के बाद से ही लोगों का झुकाव कांग्रेस के तरफ दिखाई दे रहा है। तो वहीं भाजपा का मानना है कि उसके साइलेंट वोट है और जो परम्परागत भाजपा के वोट है वह कहीं नहीं गये है। इसी को आधार मान कर भाजपा जीत को लेकर उत्साह से भरी है। विजय रथ जुलूस के साथ किसका निकलेगा, इसका फैसला बुधवार को हो जायेगा। दोनो पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक अपने स्तर पर तैयारी कर रखी है
भाजपा-कांग्रेस के अलावा आप पार्टी, बसपा, सपा के प्रत्याशियों ने अपने मतगणना एजेंटों को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया है। किस तरह से टेबल लगेगीं और कितने चरण में मतगणना होगी। कैसे प्राप्त मतों को संग्रहित करना है, इसका विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया। रीवा महापौर को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों जीत के दावे कर रही है। यह तो वक्त बताएगा कि जनादेश किसके साथ है। विजय रथ के साथ डीजे और बैंड बाजा भी बुक कर दिया गया है। जैसे ही दोपहर को रूझान मिलेगा आगे की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। शहर की जनता अपना महापौर किसे चुनती है बुधवार को तय हो जायेगा। जनता से जो रूझान मिले है वह ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में हैं, खुलकर लोगो ने कांग्रेस की जीत होना बताया है। तमाम कयासों पर विराम लगेगा।
फैक्ट फाइल
कुल वार्ड 45
मेयर के उम्मीदवार 13
पार्षद प्रत्याशी 217
कुल वोट 171086
मत डाले गए 106194