GWALIOR: घर मे मिली महिला की लाश,गला घोंटकर की गई हत्या,शार्ट पीएम के बाद खुलेगा राज

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: घर मे मिली महिला की लाश,गला घोंटकर की गई हत्या,शार्ट पीएम के बाद खुलेगा राज

GWALIOR News. जिले के गिजौरा थाना क्षेत्र के किटोरा गाँव मे एक महिला की लाश मिली है । उसके गले मे चोट के निशान है और माना जा रहा है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। इस मामले में पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है लेकिन मृतका के पति की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।



 एक महिला की लाश उसके घर में मिली है। घटना गिजौरा थाना क्षेत्र के ग्राम किटोरा की है। घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं, पुलिस का मानना है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। वहीं पता चला है कि महिला की मौत से पहले उसका पति से विवाद हुआ था। पुलिस ने पति को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



 





गिजौरा थाना प्रभारी सुमन पालिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की लाश उसके घर में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो उसके शरीर पर चोट के निशानों के साथ ही गला घोंटे जाने के निशान मिले। शंका के आधार पर पुलिस ने पति को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका व उसके पति का झगड़ा हुआ है और उनके बीच मारपीट भी हुई है। इससे पुलिस अफसरों का मानना है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मामले की पड़ताल के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका का शव पीएम हाउस रवाना कर दिया है, जिससे शार्ट पीएम के बाद मौत का असल कारण का पता चल सके। इस मामले में एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा ने बताया कि महिला की लाश उसके घर में मिली है। मृतका के गले पर गला घोटे जाने के निशान है। जिससे मामला संदिग्ध है हो गया है।मृतका की मौत कैसे हुई है, इसका पता लगाने के लिए पीएम कराया जा रहा है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



एफएसएल short PM शार्ट पीएम पड़ताल police मारपीट assault Investigation हत्या पुलिस FSL murder