Indore. एकतरफा प्यार में इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी की बिल्डिंग में आग लगाने के आरोपी के खिलाफ लोगों का गुस्सा उमड़ रहा है। सोशल मीडिया पर तो हर कोई आरोपी की करतूत को लेकर आक्रोशित है ही, लेकिन पुलिस के सामने भी यह आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। 8 मऊ को जब पुलिस आरोपी को ले जा रही थी तो पुलिस के सामने ही एक युवती ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया।
सात लोगों की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक संजय उर्फ शुभम दीक्षित ने एकतरफा प्यार के कारण प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसकी स्कूटी में आग लगाई थी। यह आग पार्किंग में रखे दूसरे वाहनों में फैल गई और देखते ही देखते पूरी मल्टी को आग की चपेट में ले लिया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार देर रात को आरोपी संजय को गिरफ्तार किया था। उसने अपना जुर्म कुबूल भी किया था। पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में उसके हाथ-पैरों में चोट आई जिस पर एमवाय अस्पताल में उपचार करवाया गया।
क्या मिला तुझे ये सब करके
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही हर कोई उसकी करतूत पर आक्रोशित है। यह गुस्सा तब भी देखा गया जब रविवार को पुलिस आरोपी को विजय नगर थाने से एमवाय अस्पताल लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस आरोपी को निकाल रही थी तो वहां मौजूद एक युवती ने पुलिस के सामने ही उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में कहा कि क्या मिला तुझे ये सब करके। तुझे तो फांसी होनी चाहिए। पुलिस जैसे-तैसे आरोपी को वहां से निकालकर ले गई। बताया ये भी जा रहा है कि जिस युवती ने आरोपी को थप्पड़ मारा वह उसी लड़की की बहन है जिससे बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी गाड़ी में आग लगाई थी।
थप्पड़ के बाद भी चुप रहा शुभम
सात लोगों की जिंदगी लेने के आरोपी संजय उर्फ शुभम से युवती ही नहीं वहां मौजूद मीडिया ने भी सवाल किए। मगर वह चुप्पी साधे रहा। मीडिया ने उससे पूछा कि उसने घटना क्यों की और उसे पता है कि आग में कितने लोगों की जान चली गई। यह सब सुनने के बाद भी आरोपी चुप रहा।