Damoh. दमोह के बजरिया वार्ड नंबर 7 के नूरी नगर मतदान केंद्र पर एक महिला को पीठासीन अधिकारी ने फर्जी मतदान करने से क्या रोका। महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महिला के हंगामे के बीच राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ माह पहले हुए हिजाब विवाद की बातें भी होने लगीं। इससे पहले फर्जी मतदान का प्रयास करने के लिए महिला को गिरफ्तार किया जाता वह नौ दो ग्यारह हो गई। चूंकि महिला किसी और की मतदाता पर्ची लेकर पहुंची थी इसलिए उसका नाम और पहचान भी नहीं हो पाई लेकिन महिला का वीडियो जरूर कैमरे में कैद हो गया है।
उंगली पर पहले से लगी थी स्याही, फिर भी वोट देने की जिद की
दरअसल मतदान केंद्र के कर्मियों के बीच जब महिला ने स्याही लगवाने के लिए उंगली आगे बढ़ाई तो स्याही लगा रहे मतदान कर्मी ने पीठासीन अधिकारी को पहले से स्याही लगी होने की बात बताई। जिस पर महिला पर फर्जी मतदान करने का संदेह गहरा गया। पीठासीन अधिकारी ने तुरंत मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी दे दी। इतने में ही महिला ने बहसबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
महिला पुलिस की गैरमौजूदगी के चलते हुई रफूचक्कर
दरअसल चुनाव ड्यूटी के दौरान कोई भी मतदान कर्मी बेवजह का विवाद नहीं चाहता है। वहीं मतदान केंद्र में सभी पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती थी। जब तक मौके पर किसी महिला पुलिस कर्मी को बुलाया जाता उक्त महिला मौके से गायब हो ली।