भोपालः टीआई को लात मारने वाली युवती पर केस दर्ज, दो साथियों को भी बनाया आरोपी

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
भोपालः टीआई को लात मारने वाली युवती पर केस दर्ज, दो साथियों को भी बनाया आरोपी

Bhopal. कमलापति स्टेशन पर अवैध रुप से शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी को लात मारने वाले युवती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इसके दो साथियों को भी आरोपी बनाया है। दरअसल शनिवार को पुलिस कमलापति स्टेशन पर अवैध रुप से शराबखोरी की शिकायत पर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में युवक युवती जाम झलकाते हुए मिले थे। पुलिस को देखते ही कमलापति स्टेशन पर शराबियों के बीच में भगदड़ मच गई थी। इसी दौरान अनिशा नाम की युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। इस दौरान युवती ने थाना प्रभारी को लात मार दी थी। इसके साथ ही युवती ने महिला आरक्षक के साथ बाल पकड़कर मारपीट भी की थी। 



सूचना पर पहुंची थी पुलिस

आपको बता दें कि, शनिवार की देररात पुलिस को वर्ल्ड क्लास कमलापति स्टेशन पर बड़ी संख्या में युवक युवती द्वारा शराब पीने की शिकायत मिली थी। इसके बाद स्टेशन की पार्किंग में पहुंची पुलिस को बड़ी संख्या में युवक युवती शराब का सेवन करते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही 20 बाइक के साथ सात कार को भी जब्त किया।  




 


FIR Liquor थाना प्रभारी Station Bhopal स्टेशन Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शराब एफआईआर SHO भोपाल