अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा के सरकारी अस्पताल में एक महिला की प्रसव के बाद मौत होने का मामला सामने आया है। परिजन ने मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन का आरोप है कि प्रसव के बाद वार्ड में पलंग से नीचे गिरने के कारण महिला की मौत हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से महिला की जान गई है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी और टीआई मौके पर पहुंचे। हंगामे को शांत कराने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है।
नॉर्मल डिलीवरी हुई, दोपहर में हुई प्रसूता की मौत
गजार मुडरा गांव में रहने वाले सुनील अहिरवार अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद मंगलवार रात को जिला अस्पताल लाए थे। लक्ष्मी ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया, उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। उसके बाद दोपहर में महिला की मौत हो गई। एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से महिला की मौत हुई है। वहीं महिला के परिजन का कहना है कि लक्ष्मी प्रसव के बाद बेड से नीचे गिर गई थी, अस्पताल के किसी स्टाफ ने उन्हें इसकी सूचना भी दी थी और पैसों की मांग की थी। अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।
कर्मचारियों ने परिजन के साथ किया बुरा बर्ताव
प्रसूता के पति की बहन ने बताया कि प्रसव के बाद अस्पताल की नर्सों ने उससे प्रसूता के कपड़े बदलने के लिए कहा। जब बहन ने कहा कि वो कपड़े नहीं बदल पाएगी, आप बदल दीजिए। इस पर अस्पताल की नर्सों ने सीधे लफ्जों में कहा कि हम तुम्हारे बाप के नौकर नहीं हैं, कपड़े तुम्हें ही बदलने पड़ेंगे।
अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
अस्पताल के कर्मचारी मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। खासतौर पर प्रसूता वार्ड में प्रसव के लिए आई महिलाओं से पैसों की मांग आम बात हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने ऐसे कर्मचारियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे पहले भी जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हुई थी लेकिन उस मामले को दबा दिया गया।