महिला ने खुद को कुंवारा बताकर शादी की, ब्लैकमैलिंग के लिए सुहागरात का बनाया MMS

author-image
एडिट
New Update
महिला ने खुद को कुंवारा बताकर शादी की, ब्लैकमैलिंग के लिए सुहागरात का बनाया MMS

भोपाल. खुद को कुंवारा बताकर नर्स ने लैब टेक्नीशियन के संग शादी रचाई। लड़के को जब पता चला की नर्स पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां है तो दोनों में विवाद हुआ। गुजरात के रहने वाले नवीन कुमार गुप्ता (30) ने बताया कि भोपाल की रहने वाली रानी रैकवार से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। राज खुलते ही नर्स ने पति को फ्रॉड केस में जेल भिजवा दिया।





यह है पूरा मामला: नवीन कुमार गुप्ता जब रिहा हुआ तो आरोपी पत्नी ने तलाक के लिए भोपाल बुलाया। यहां पर आरोपी पत्नी ने पति से बैंक पासबुक और दस्तावेज छीन लिए और 10 लाख रुपए की डिमांड की। साथ ही धमकी दी कि 10 लाख रुपए नहीं दिए तो मोबाइल से सुहागरात के वीडियो इंटरनेट पर डालकर साइबर और बलात्कार के केस में फंसा दूंगी। कोर्ट के आदेश पर आरोपी नर्स समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।





पत्नी ने ये कहा: आरोपी नर्स का कहना है कि उसका पति जालसाज है। उसने खुद को IAS अफसर बताकर उससे शादी की थी। उसने भी तो फ्रॉड किया है। वहीं पति का करना है कि उसने आरोपी नर्स को गहने समेत 8.5 लाख का सामान दिया था। उसके बैंक अकाउंट में भी कुछ रकम जमा कराई। उसने जेल से रिहा होने के बाद रानी की कुंडली खंगाली। तब पता चला कि रानी पहले से शादीशुदा है और उसकी एक चार साल की बच्ची है। शादी में रानी ने गवाहों के समक्ष नोटरी का एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें उसने खुद को अविवाहित बताया था।  



नर्स फ़्रॉड Madhya Pradesh रानी रैकवार नवीन कुमार गुप्ता Bhopal Rani Rakwar Naveen Kumar Gupta मध्यप्रदेश fraud भोपाल Nurse