GUNA: सहरिया समाज की महिला की आग में जलाने से मौत,अंतरराष्ट्रीय एकता महिला मंच ने दी सांत्वना

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA: सहरिया समाज की महिला की आग में जलाने से मौत,अंतरराष्ट्रीय एकता महिला मंच ने दी सांत्वना

Guna. गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के धनोरिया गांव (Dhanoria Village)से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गांव के ही कुछ दबंग लोगों (domineering people) ने जमीनी विवाद (land dispute)के चलते एक सहरिया समुदाय (Sahariya community)की महिला रामप्यारी बाई (Rampyari Bai)को आग लगा दी,जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। महिला को गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया अस्पताल(Hamidia Hospital) रेफर किया गया था। अस्पताल में इलाजे के दौरान 7 जुलाई को महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गांव में दबंगों का दबदबा होने के कारण ग्रामवासी दहशत में हैं।



अंतरराष्ट्रीय एकता महिला मंच समूह पहुंचा पीड़ित परिवार से मिलने 



बमोरी क्षेत्र में इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, जिनमें दबंग, सहरिया आदिवासियों पर अत्याचार करते है। वहीं अंतरराष्ट्रीय एकता महिला मंच समूह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। यहां पर उन्होंने महिलाओं को सांत्वना दी। महिला मंच की श्रद्धा कश्यप (Mahila Manch's Shraddha Kashyap) ने बताया कि बमोरी क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी कई गंभीर घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमें सामने दबंगों द्वारा सहरिया आदिवासियों सहित अन्य लोगों पर जानलेवा हमला सहित जान से मारने की घटनाएं घटित की गई है। उन्होंने कहा कि रामप्यारी के साथ जो हुआ, वो बहुत दुखद है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं।



भोपाल में राज्यपाल से मिलने पहुंचे संगठन के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता



इस घटना के संबंध में गुना पहुंची अंतरराष्ट्रीय संगठन की महिला टीम ने जिला कलेक्टर (District Collector)से फोन पर मिलने के लिए समय मांगा। हालांकि उन्होंने चुनावी व्यस्तता होने की कारण 20 तारीख के बाद मिलने की बात कही। वहीं संगठन के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रन सिंह परमार अपनी टीम के साथ भोपाल में राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे। श्रद्धा कश्यप राष्ट्रीय संयोजक,कस्तूरी पटेल (Kasturi Patel) राष्ट्रीय सह संयोजक,अनुभा सोनी प्रदेश संयोजक सहित स्थानीयगण भी उनके साथ रहे।


Hamidia Hospital हमीदिया अस्पताल guna गुना आग गुना की खबरें मौत Dhanoria village Rampyari Bai धनोरिया गांव रामप्यारी बाई जमीनी विवाद domineering people land dispute Sahariya community सहरिया समुदाय