पन्ना में राशन वितरण में धांधली, SDM की तरफ चप्पल लेकर दौड़ी बुजुर्ग महिला

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पन्ना में राशन वितरण में धांधली, SDM की तरफ चप्पल लेकर दौड़ी बुजुर्ग महिला

गणेश विश्वकर्मा, पन्ना. यहां राशन वितरण में लगातार धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीण लगातार कलेक्ट्रेट में इसकी शिकायतें कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण सरकारी सिस्टम के खिलाफ उतर आए हैं। मामला पन्ना के बराछ गांव का है। यहां सेल्समैन और ग्रामीणों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एसडीएम के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। 15 मार्च को गांव की एक वृद्ध महिला और एसडीएम के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। गुस्से में महिला ने एसडीएम के सामने चप्पल उतार ली और एसडीएम को जुबान संभालकर बात करने की हिदायत दी।



ये है पूरा मामला: ग्राम पंचायत बराछ में सेल्समैन और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है। धांधली के आरोपों से घिरे सेल्समैन विनोद चतुर्वेदी और समिति प्रबंधक मनोहर सिंह पर कार्रवाई नहीं होने से कनिष्ठ खाद्य अधिकारी सरिता अग्रवाल पर भी ग्रामीणों ने मिलीभगत के आरोप लगाए। पिछले दिनों खाद्यान्न वितरण का आश्वासन देकर गायब हुईं सरिता अग्रवाल आज फिर एसडीएम सतनारायण दर्रो के साथ बराछ पहुंची। यहां एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाइश दी गई। 



ग्रामीणों ने कहा कि कई महीनों का राशन वितरित नहीं किया गया। सेल्समैन एक महीने का राशन देकर पांच-पांच माह का खाद्यान्न दर्ज कर देता है। इसी बीच एसडीएम, महिला और ग्रामीणों के बीच जमकर नोंकझोंक होने लगी। जिससे गुस्साई महिला ने एसडीएम के सामने चप्पल उतार ली। चप्पल हाथ में लेकर लहराती हुई एसडीएम के नजदीक पहुंच गई। महिला ने एसडीएम को जुबान संभाल कर बात करने की चेतावनी दी। लेकिन स्थानीय लोगों ने महिला को पकड़ लिया और मामले को जैसे तैसे शांत किया। इस दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने 5 से 8 माह का राशन नहीं देने के आरोप लगाए गए हैं। सेल्समेन एवं समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। 


मध्यप्रदेश MP पन्ना Ration Panna एसडीएम SDM धांधली Ration distribution राशन वितरण slipper