छिंदवाड़ा. दुनिया चांद और मंगल पर जा रही है। लेकिन छिंदवाड़ा (chhindwara) में मोहर्रम (Muharram) के मौके पर अंधविश्वास की सारे हदें पार हो गई। जिले की सौसर तहसील के गांव रामकोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपनी सांस के आरोपों को सही गलत साबित करने के लिए अंगारों पर चली है।
बाबा के कहने पर पति के सामने दी परीक्षा
महिला ने बताया है कि उसकी सास और ससुराल वाले पति को अपने बस (वशीकरण) में करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसी का सबूत देने के लिए दो बाबा की दरगाह (dargah) में आई थी। बाबा ने कहा कि अंगारों पर चलकर (walking on coals) तुम अपने आप को सही साबित कर सकती है। जिसकी बाद मैंने अपनी मर्जी से पति के सामने अग्नि परीक्षा दी। इस वीडियो में महिला 2 बार चलती भी है और बाद में उसके पैर जले या नहीं चेक करने को कहा जाता है।
वशीकरण का आरोप
महिला की सास का आरोप था कि उसने उसके बेटे पर इसने जादू टोना किया है। इन्ही आरोपों के बाद पूरा परिवार दरगाह पर इकठ्ठा हुआ था। महिला के पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी पर भरोसा था। उसकी मां और उसके बीच अनबन थी, जो अब दूर हो चुकी है।