JABALPUR: महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी दिखाया मतदान में उत्साह, सबकी यही दरकार सबसे अच्छी हो गांव की सरकार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी दिखाया मतदान में उत्साह, सबकी यही दरकार सबसे अच्छी हो गांव की सरकार

Jabalpur. लोकतंत्र के सबसे छोटे पंचायत के चुनाव में जबलपुर समेत पूरे महाकौशल में ग्रामीण मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने के लिए गजब का उत्साह देखा गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो करीब-करीब शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए। 





बुजुर्गों में भी देखा गया उत्साह




ग्राम पंचायत के गठन के लिए हुए मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्रों पर नजर आई। इस दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें भी देखने को मिलीं। बरेला के रिछाई स्थित मतदान केंद्र में 109 साल के बुजुर्ग भैरवनाथ ने अपना वोट डाला। साथ ही लोगों से भी मतदान करने की अपील की। दूसरी तरफ 86 साल की भद्दो बाई भी मतदान के लिए पहुंची। 





दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे




त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महाकुंभ में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी आहुति दी। अनेक मतदान केंद्रों में ऐसे मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। इस दौरान मतदान कर्मियों ने भी दिव्यांग मतदाताओं का वोट डालने में सहयोग किया। 





आधी आबादी में देखा गया गजब का उत्साह




पंचायत चुनाव में जहां इस बार प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को बढ़ावा देने समरस पंचायत की घोषणा की गई थी वहीं मतदान में भी महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखते बना। मतदान केंद्रों में जमा लाइनों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले कहीं ज्यादा रही। 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ मतदान PANCHAYAT ELECTION polling पंचायत के चुनाव MATDATA UTSAH OLD VOTTERS बुजुर्गों में भी देखा गया उत्साह दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे