/sootr/media/post_banners/2150ab9a82434f953f707d6c6b19f709e287c18bb5c02d063ead057b8c957ede.jpeg)
दिलीप मिश्रा, DEWAS. खातेगांव में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की सुपरवाइजर अमिता जाट (Amita Jat) और राजकुमारी जैन (Rajkumari Jain) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों महिला अधिकारी अपने कार्यालय में किसी शख्स से रुपए लेती नजर आ रहीं हैं।
वायरल वीडियो में दोनों महिला अधिकारी किससे और किस बात के पैसे ले रही हैं इसका पता नहीं चल रहा है। हालांकि इस वीडियो को लेकर अभी तक पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग में हलचल मच गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर अमिता जाट निलंबित
इधर महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने मामले को संज्ञान में लिया और रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजा है। जारी की गई रिपोर्ट में विभाग के संचालक आर. आर. भोसले ने सुपरवाइजर अमिता जाट को निलंबित कर दिया है।
महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी रेलम बघेल करेंगी मामले की जांच
मामले में महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी रेलम बघेल ने मीडिया को बताया कि पर्यवेक्षकों (supervisors) का वीडियो वायरल हो रहा था। जो आपत्तिजनक होने की वजह से एक सुपरवाइजर (अमिता जाट) को सस्पेंड किया गया है। वहीं इस मामले में शामिल दूसरी सुपरवाइजर को नोटिस दिया गया है। इस मामले में आगे जांच की जा रहीं है।