Katni. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले की दो जनपद क्षेत्रों में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग कराई गई। मतदान में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरुष वोटिंग करने में महिलाओं से पीछे रहे गए। आंकड़ों की बात करें तो बहोरीबंद जनपद क्षेत्र में 78.5 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान कियाए जबकि पुरुषों ने 69.5 प्रतिशत मतदान किया। यही हाल रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र का रहा। रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र में महिलाओं ने 73.5 प्रतिशत वोटिंग की। जबकि पुरुषों का प्रतिशत 69 रहा।
तय समय के बाद भी जारी रहा मतदान
मतदान के निर्धारित समय तीन बजे के बाद मतदान केन्द्रों में जो मतदाता कतार में खड़े थे उन्हें मतदान के लिए टोकन दिया गया है। टोकन से मतदान होने के बाद वोटिंग का प्रतिशत बढ़ सकता है। मतदान के दौरान दोनों ही जनपद क्षेत्रों में किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से करा ली गई है। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केन्द्र में मतों की गिनती भी की जाएगी।