Bhopal. त्रि-स्तरीय पंचायत (three-tier panchayat) निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 6 जून को शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लाख 94 हजार 259 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग (Secretary State Election Commission) राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 4718 अभ्यर्थियों में से 2182 पुरुष और 2535 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी है।
जनपद पंचायत में इतने नामांकन
जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 16 हजार 893 अभ्यर्थियों में से 7703 पुरुष और 9190 महिला अभ्यर्थी हैं। सरपंच के लिए कुल 81 हजार 322 अभ्यर्थियों में से 39 हजार 132 पुरुष और 42 हजार 141 महिला और 49 अन्य अभ्यर्थी हैं। पंच पद के लिए कुल 91 हजार 326 अभ्यर्थियों में से 46 हजार 979 पुरुष, 44 हजार 211 महिला और 136 अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किए हैं।
जिला पंचायत के लिए यहां से इतने नामांकन
जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 91, श्योपुर में 39, मुरैना में 164, भिण्ड में 141, ग्वालियर में 183, दतिया में 59, शिवपुरी में 174, गुना में 108, अशोकनगर में 63, सागर में 110, टीकमगढ़ में 124, छतरपुर में 141, दमोह में 84, पन्ना में 22, सतना में 331, रीवा में 201, सीधी में 93, सिंगरौली में 61, शहडोल में 154, अनूपपुर में 45, उमरिया में 98, कटनी में 55, जबलपुर में 83, डिंडोरी में 36, मण्डला में 42, बालाघाट में 67, सिवनी में 58, नरसिंहपुर में 35, छिन्दवाड़ा में 62, बैतूल में 82, हरदा में 10, नर्मदापुरम में 88, रायसेन में 134, विदिशा में 90, सीहोर में 59, राजगढ़ में 97, आगर-मालवा में 33, शाजापुर में 102, देवास में 65, खंडवा में 39, बुरहानपुर में 51, खरगोन में 157, बड़वानी में 71, अलीराजपुर में 75, झाबुआ में 54, धार में 107, इंदौर में 20, उज्जैन में 116, रतलाम मे 47, मंदसौर में 120, नीमच में 67 और निवाड़ी में 110 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
नाम वापसी 10 जून तक
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 7 जून को होगी। नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये मतदान एक जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।