GWALIOR: वोट डालने के मामले में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा,सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: वोट डालने के मामले में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा,सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

GWALIOR News. जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है । शुरुआती दौर में लगभग साढ़े बारह फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे । माना जा रहा है कि दोपहर में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरेलू काम निपटाकर वोट डालने पहुंचेंगी तब परसेंटेज बढ़ेगा। शुरुआती चार घण्टे में लगभग 31 प्रतिशत मत्तदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है। इनमे महिलाएं 32.8 प्रतिशत तो पुरुष 29.5 प्रतिशत वोट डाल चुके है।







सुबह 7 से 9 बजे तक



सुबह 9 बजे तक घाटीगाँव ब्लॉक में कुल 13.1 फीसदी वोट पड़े जिनमे 13.9%पुरुष और 12%महिलाएं हैं। डबरा ब्लॉक में 13.8%वोट डले जिनमे पुरुष 12.8% और महिलाएं 13.8% हैं। भितरवार में 11.8 फीसदी वोट पड़े जिनमे महिलाएं 11.1%और पुरूष 12.5% है जबकि मुरार ब्लॉक में 11.8 फीसदी लोग मतदान कर चुके थे जिनमें 11.6 प्रतिशत महिलाये और 12 फीसदी पुरुष वोट डाल चुके हैं।







पूर्वाह्  11 बजे तक





सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 31 फीसदी वोटर अपना वोट डाल चुके है। इनमे महिलाओ की संख्या सर्वाधिक 32.8 फीसदी है जबकि सिर्फ 29.5फीसदी पुरुष ही इस समय तक वोट डालने पहुंच सके थे। ब्लॉक वार मतदान इस प्रकार है-



घाटीगाँव ब्लॉक महिला 33.7 पुरुष 28.9 फीसदी कुक 31.1 प्रतिशत , डबरा ब्लॉक महिला 33.9 और पुरुष 32.3 कुक 33 प्रतिशत, भितरवार ब्लॉक महिलाएं 31.4 और पुरुष 28.4 कुल 29.8 प्रतिशत जबकि मुरार ब्लॉक में वोट डालने वाली महिलाओं का प्रतिशत 32.7,पुरुष का 28.4 और कुल प्रतिशत 30.3 है।



elections चुनाव मतदान Voting Voters मतदाता Panchayati Raj पंचायती राज women मताधिकार Suffrage महिलाये