NEEMUCH: टिकट न मिलने पर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: टिकट न मिलने पर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

RATLAM. रतलाम में पार्षद का टिकट कटने पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल बीजेपी ने गुरुवार को पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में नाराज कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए है। ऐसे में बीजेपी नेता सीमा टांक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक चैतन्य कश्यप के कार्यालय पहुंची, और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होने विधायक को सद्बुद्धि देने के लिए भजन भी गाए। सीमा टांक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में गाइडलाइन केवल कार्यकर्ताओं को बेवकूफ बनाने के लिए बनाई जाती है। विधायक की नौकरी करने पर ही टिकट मिलते है। 



नेता वंशवाद को दे रहे बढ़ावा



बीजेपी नेता सीमा टांक ने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी में कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने के लिए गाइडलाइन बनाई जाती है। यहां पर लोकल नेता ही आपस में बैठक में अपने रिश्तेदारों को टिकट देकर वंशवाद को बढ़ावा दे रहें हैं। जो कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुआ है, उसको पीछे किया जा रहा है। सीमा ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा जो विधायक की नौकरी करेगा, उसे ही पार्षद का टिकट दिया जाएगा। 



अगर उम्मीदवार नहीं बदला तो लड़ेंगे निर्दलीय



सीमा टांक ने कहा मैं खुद महापौर पद की उम्मीदवार थी। लेकिन पार्टी ने किसी और को उम्मीदवार बना दिया, और अब वार्ड-8 से भी मंगल सिंह को न देते हुए किसी और को टिकट दे दिया। सीमा ने पार्टी को धमकी देते हुए कहा अगर पार्षद उम्मीदवार को नहीं बदला गया तो, महापौर सहित 17 वार्डों में हम लोग निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। 


Councillor Tickets Bhajans BJP Workers मध्यप्रदेश न्यूज पार्षद टिकट protests भजन विरोध प्रदर्शन बीजेपी कार्यकर्ता Madhya Pradesh News Ratlam News रतलाम न्यूज