सचिन त्रिपाठी, SATNA. सतना के मैहर सिविल अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बच्ची जमीन पर बैठकर खून चढ़वा रही थी और मां खून की थैली पकड़े खड़ी है। बच्ची का नाम संतोषी केवट है और उसकी उम्र 15 साल है। संतोषी का हीमोग्लोबिन कम था जिसकी वजह से उसे ब्लड चढ़ाया जाना था। अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर स्टाफ ने बच्ची को जमीन पर बैठाकर खून चढ़ा दिया और मां को ब्लड बैग पकड़ा दिया।
कलेक्टर के निर्देश पर भागे-भागे आए CMHO
ब्लड ट्रांसफ्यूजन किए जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा ने निर्देश दिए। जैसे ही CMHO डॉ. अशोक कुमार अवधिया को कलेक्टर का आदेश मिला वे भागे-भागे जांच करने पहुंचे। CMHO ने बताया कि 15 साल की बालिका संतोषी केवट को हीमोग्लोबिन अत्यंत कम होने पर मैहर अस्पताल में बिस्तर अनुपलब्ध होने से जमीन में बेड लगाकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा था। मौके पर पहुंचकर बालिका के लिए बेड की व्यवस्था करवाई गई और ट्रांसफ्यूजन किए जाने के बाद बालिका अपने घर चली गई।
अस्पताल के प्रभारी और स्टाफ नर्स पर कार्रवाई
CMHO डॉ. अशोक कुमार अवधिया ने अस्पताल के प्रभारी और स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन के मरीज के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने पर मैहर अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रदीप निगम की एक वेतन वृद्धि और स्टाफ नर्स अंजू सिंह की दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।