JABALPUR:एग्जाम में बांट दिया गया गलत पेपर, छात्रों की शिकायत पर बदला पेपर, परीक्षा में हुई देरी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:एग्जाम में बांट दिया गया गलत पेपर, छात्रों की शिकायत पर बदला पेपर, परीक्षा में हुई देरी

Jabalpur. जबलपुर के शैक्षणिक संस्थान उन खरबूजों की तरह हो रहे हैं जो खरबूजे को देखकर रंग बदलने लगते हैं। इस बार मामला जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का है जहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय और मेडिकल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर उलटबासी हो गई। जहां चल रहे छठे सेमेस्टर के एग्जाम में फाइनाइट एनिमेंट मैथड के बजाय छात्रों को सॉलिड मैकेनिक्स का परचा बांट दिया गया। अचानक हुए इस फेरबदल को परीक्षार्थी पचा नहीं पाए और तत्काल इसकी शिकायत की जाने लगी। 









प्रबंधन को जब गलती का एहसास हुआ तो परीक्षार्थियों से परचा वापस लेकर दूसरा परचा बांटा गया। लेकिन इस सब के बीच परीक्षा एक घंटा देरी से शुरू हुई और छात्र भी काफी ज्यादा परेशान हुए। 









लीपापोती में जुटा प्रबंधन







प्रबंधन द्वारा की गई इस गफलत पर अब परदा डालने की कोशिश भी की जा रही है। मैकेनिकल विभाग के प्रमुख बीके चौरसिया का कहना है कि पेपर बदला ही नहीं था, परीक्षा में दो ऑप्शनल पेपर होते हैं जिसमें गलती से दूसरा ऑप्शनल पेपर दे दिया गया था। जब छात्रों ने शिकायत की तो उसे बदल दिया गया। इसमें करीब आधा घंटा का विलंब हो गया। वहीं परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि यह सब अफवाह उड़ाई गई है। दो पेपर थे दोनों बांटे गए हैं। 





नकलचियों की हो गई बल्ले-बल्ले







वहीं प्रबंधन द्वारा की गई इस गफलत में कुछ नकलचियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। दरअसल सूत्रों की मानें तो परीक्षा के दौरान तीन नकलची छात्र भी पकड़े गए लेकिन प्रबंधन खुद अपनी बोई चरस काटने में लगा हुआ था और उस पर परदा डालने के चलते नकलची छात्रों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।



Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ exam Jabalpur enginearing college JEC जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बांट दिया गया गलत पेपर फाइनाइट एनिमेंट मैथड सॉलिड मैकेनिक्स