SHIVPURI: यशोधरा राजे सिंधिया के फॉलो वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
SHIVPURI: यशोधरा राजे सिंधिया के फॉलो वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत

शिवपुरी(Shivpuri) में कैबिनेट मिनिस्टर यशोधरा राजे सिंधिया(Yashodhara Raje Scindia) के फॉलो वाहन( Follow Vehicle) ने बुजुर्ग(Elderly) को टक्कर मार दी...जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई...बताया जा रहा है कि...कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे झांसी से शिवपुरी लौट रही थी...इसी दौरान काली पहाड़ी के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को फॉलो वाहन ने टक्कर मार दी...हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई...जबकि फॉलो वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए...हादसे के बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने वाहन को रुकवाया और एंबुलेंस को फोन लगाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया...जब तक घायलों को अस्पताल रवाना होने तक मंत्री मौके पर ही डटी रहीं...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #ShivpuriNews #YashodharaRajeScindia #FollowVehicle #Elderly #Death #Police #Injured #Policeman  

Advertisment