Indore. यशवंत क्लब चुनाव (Yashwant Club Election) में केवल दो दिन बचे हैं और इसके पहले आज और कल दोनों गुटों ने ग्रेंड डिनर पार्टी(Grand Party ) का आयोजन किया है। आज पम्मी गुट ईडन गार्डन में पार्टी दे रहे हैं तो टोनी गुट नक्षत्र में इसका आयोजन कर रहे हैं। दोनों ही गुटों ने सभी सदस्यों को परिवार सहित आने का न्यौता दिया है। यह एक तरह से शक्ति परीक्षण हो रहा है कि आखिर किस पार्टी में कितने लोग आते हैं। इससे दोनों गुट मतदाताओं का मूड भांपने का काम करेंगे। इसके बाद शनिवार रात को भी ग्रेंड पार्टी होगी, हालांकि इसके लिए अभी जगह का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं अभी दोनों गुट शनिवार शाम को होने वाली एजीएम (वार्षिक साधारण सभा) की तैयारी में जुटे हैं, क्योंकि इसमें उठी बात मतदान पर खासा असर डालती है। टोनी गुट (Tony Group) प्लाट मामले में हुई शिकायत को लेकर पम्मी गुट पर आक्रामक हो सकता है, इसे देखते हुए पम्मी गुट भी इसी हिसाब से तैयारी कर रहा है।
पम्मी के हुए पुलिस में बयान
वहीं तुकोगंज पुलिस ने इस मामले में आए पम्मी छाबड़ा(Pammi Chhabra) के आए आवेदन को लेकर उनके बयान ले लिए हैं, जिसमें पम्मी ने कहा है कि शिकायत पूरी तरह से झूठी है और वह महिला को नहीं जानते हैं। इस मामले में पूरी जांच की जाए। वहीं पुलिस के दो बार बुलाने पर भी राजेंद्रनगर थाने में आवेदन देने वाली महिला आवेदक तुकोगंज पुलिस के पास नहीं पहुंची है और पुलिस से कुछ समय का वक्त मांगा है।
फमर्स एंड सोसाइटी ने की सुनवाई
उधर एक शिकायत द्वारा यशवंत क्लब में वर्तमान कार्यकारिणी (current executive) के चार साल तक बने रहने को अवैधानिक बताते हुए शिकायत की गई है, जिसमें शुक्रवार को भोपाल में फमर्स एंड सोसायटी ने शिकायतकर्ता को सुन लिया है। इसमें कहा गया है। यशवंत क्लब संविधान (Yashwant Club Constitution) में कार्यकारिणी के लिए केवल दो साल का ही समय तय है, लेकिन कोविड की आड़ में वर्तमान कार्यकारिणी गलत तरीके से चार साल तक पद पर बनी रही। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को सुनने के बाद सोसायटी द्वारा संबंधित पक्षकारों को नोटिस देकर बयान लिए जाएंगे, हालांकि तब तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।