प्राइवेट सेक्टर में अचानक नौकरी जाने पर इस खास योजना से ले सकते हैं आर्थिक लाभ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
प्राइवेट सेक्टर में अचानक नौकरी जाने पर इस खास योजना से ले सकते हैं आर्थिक लाभ

कोरोना काल (corona period) में कई कंपनियों में ताला लग जाने की वजह से लोगों की नौकरियां (jobs) छूट गईं। अगर आप पर यह संकट आया या फिर किसी दूसरे कारण की वजह से बेरोजगार (unemployed) हो गए हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार की एक खास योजना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। आप अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (ABKY) का फायदा ले सकते हैं। 



ये है योजना: अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Insured Persons Welfare Scheme) के तहत नौकरी छूटने पर हुए बेरोजगार लोगों को आर्थिक मदद के तौर पर सरकार की ओर से भत्ता दिया जाता है। ये योजना बेरोजगार व्यक्तियों की मदद के लिए बनी है। नौकरी छूटने पर इस स्कीम के तहत बेरोजगार लोगों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद (Financial help) के तौर पर भत्ता दिया जाएगा।

 

सैलरी का मिलेगा क्लेम: इस योजना का फायदा 3 महीने तक ले सकते हैं। नौकरी जाने पर व्यक्ति 3 महीने तक औसत सैलरी का 50% क्लेम कर सकता है। नौकरी छूटने के 30 दिन बाद योजना के लिए क्लेम कर सकते हैं।

 

ऐसे उठाएं योजना का लाभ: स्कीम का फायदा लेने के लिए ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) से जुड़े कर्मचारी ESIC की किसी भी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ESIC आपके आवेदन की पुष्टि करेगा। आवेदन सही पाए जाने पर आपके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 



कौन ले सकता है योजना का फायदा: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ESI कार्ड बनता है। कर्माचारी इस कार्ड पर या कंपनी में नियुक्ति से संबंधी दस्तावेज के आधार पर स्कीम का फायदा ले सकते हैं। स्कीम 21 हजार रुपए तक मासिक वेतन या इससे कम राशि पाने वाले पूर्व कर्मचारियों के लिए है।


प्राइवेट सेक्टर ESIC ABVKY Atal Insured Persons Welfare Scheme Private Sector unemployed नौकरियां Corona बेरोजगार Jobs कर्मचारी राज्य बीमा निगम कोरोना आर्थिक सहायता financial assistance एबीवीकेवाई अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना