बाघ के हमले में हुई युवक की मौत, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बाघ के हमले में हुई युवक की मौत, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Seoni. सिवनी में भाग से मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। युवक के शव को सड़क पर रखकर कई घंटों तक जाम रखा। परिजन एक करोड़ रुपए के साथ  नौकरी को लेकर अड़े रहे। इस बीच ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने भी प्रशासन को जमकर कोसा। 



 मवेशी चराने गए युवक पर बाघ का हमला




दरअसल गुरुवार 29 सितम्बर की शाम 5 जिले के बकरमपाठ इलाके में मवेशी चराने गए 25 साल के युवक पंचम पिता मुंशी निवासी करकोटी पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे 19 वर्षीय पंचम रुकेगी मौत हो गई थी। घटना के बाद अरी पुलिस ओर वन अमला मौके पर पहुंचे थे लेकिन परिजन ओर ग्रामीणों ने शव को जंगल से पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया।



एनएच 44 पर चक्काजाम



  बाघ से हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में मोहगांव सुकतरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक लंबा जाम लगा। दो से तीन किलोमीटर तक जगह जगह जाम बना रहा, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पर इसका असर पड़ा।ग्रामीणों को पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा समझाइश भी दी गई लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है ग्रामीण यहां पर एक करोड़ के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। काफी देर समझाइश के बाद किसी तरह जाम खत्म करवाया जा सका। 



लगातार बढ़ रहे बाघ के हमले



मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही जंगल में लकड़ी बीनने या मवेशी चराने वालों पर बाघों के हमले भी बढ़ गए हैं। वन विभाग द्वारा इसके लिए महज खानापूर्ति के अलावा और कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। 




 


Seoni News सिवनी न्यूज़ Tiger angry on the road in Seoni Young man died in tiger attack सिवनी में बाघ का गुस्सा सड़क पर बाघ के हमले में हुई युवक की मौत गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन