संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के भागीरथपुर थाना बाणगंगा क्षेत्र में दोपहर में हुई घटना से पूरा शहर हिल गया। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन साल और डेढ़ साल के दोनों बच्चों को जहर देकर मार दिया और खुद फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने चार अलग-अलग कंपनियों से 3 लाख का लोन लिया था और इसके लिए रिकवरी वाले हर सप्ताह 3 हजार रुपए की पेनल्टी लगा रहे थे। इसी से युवक परेशान था। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक के हाथ पीछे बंधे मिले, ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
मोबाइल टावर कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर था युवक
युवक का नाम अमित यादव है और वो मूल रूप से सागर का रहने वाला था। पत्नी का नाम टीना और तीन साल की बेटी याना और डेढ़ साल का बेटा दिव्यांश भी मृतकों में है। अमित मोबाइल टावर कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर था। अमित और टीना ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी।
मां का फोन नहीं उठाया तो मां ने मकान मालिक को किया फोन
मकान मालिक केदारनाथ ने बताया कि अमित की मां का फोन आया था। उन्होंने बेटे के फोन नहीं उठाने पर बात कराने को कहा। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मैंने अमित की मां और पुलिस को जानकारी दी। वे यहां 3 साल से रह रहे थे।