INDORE : पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर फांसी के फंदे से झूला युवक, लोन से था परेशान; युवक के हाथ बंधे होने से हत्या की भी आशंका

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर फांसी के फंदे से झूला युवक, लोन से था परेशान; युवक के हाथ बंधे होने से हत्या की भी आशंका

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के भागीरथपुर थाना बाणगंगा क्षेत्र में दोपहर में हुई घटना से पूरा शहर हिल गया। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन साल और डेढ़ साल के दोनों बच्चों को जहर देकर मार दिया और खुद फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने चार अलग-अलग कंपनियों से 3 लाख का लोन लिया था और इसके लिए रिकवरी वाले हर सप्ताह 3 हजार रुपए की पेनल्टी लगा रहे थे। इसी से युवक परेशान था। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक के हाथ पीछे बंधे मिले, ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।



मोबाइल टावर कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर था युवक



युवक का नाम अमित यादव है और वो मूल रूप से सागर का रहने वाला था। पत्नी का नाम टीना और तीन साल की बेटी याना और डेढ़ साल का बेटा दिव्यांश भी मृतकों में है। अमित मोबाइल टावर कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर था। अमित और टीना ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी।



मां का फोन नहीं उठाया तो मां ने मकान मालिक को किया फोन



मकान मालिक केदारनाथ ने बताया कि अमित की मां का फोन आया था। उन्होंने बेटे के फोन नहीं उठाने पर बात कराने को कहा। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मैंने अमित की मां और पुलिस को जानकारी दी। वे यहां 3 साल से रह रहे थे।


इंदौर सुसाइड केस young man was troubled by debt Indore News MP News hanged himself in indore मध्यप्रदेश की खबरें Young man kills wife and children by poison indore suicide case इंदौर की खबरें कर्ज से परेशान था युवक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या युवक ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर मारा