RATLAM. यहां पटवारी (Patwari) के साथ उसके दोस्तों ने ही फर्जीवाड़ा (Forgery) कर उसे लाखों की चपत लगा दी...इसके बाद आरोपी, पटवारी को ब्लैकमेल भी कर रहे हैं...मामला आलोट का है जहां पदस्थ पटवारी हेमंत बागड़ी का आरोप है कि...कुछ समय पहले उसने होम लोन को लेकर कागजात दिए थे...इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी शामिल था...पटवारी को होम लोन तो नहीं मिला...लेकिन आधार कार्ड में छेड़छाड़ (Tampering) कर लोन ले लिया...अब इस फर्जीवाड़े को लेकर पटवारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.... इस फर्जीवाड़े के बाद आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो जाते हैं...आधार कार्ड हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज हैं...लेकिन अगर आधार कार्ड का इस तरह से गलत इस्तेमाल (Misuse) होता है तो सावधानी (Caution ) बरतना बेहद जरूरी है....ऐसे में आप इस प्रोसेस के जरिए अपने आधार कार्ड की डिटेल जान सकते हैं...साथ ही आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल किया गया इसकी जानकारी भी आप आसानी से निकाल सकते हैं...