BHOPAL. नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) में पार्षद पद के टिकट वितरण (Ticket Distribution) से नाराज यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने आज दूसरे दिन भी धरना दिया...नाराज कार्यकर्ता (Angry Workers) पार्षद टिकट की मांग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) के बंगले पर धरने पर बैठ गए...इससे पहले कल यानि 19 जून को यूथ कांग्रेस ने पीसीसी में प्रर्दशन किया था... इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव (Youth Congress General Secretary Narendra Yadav) ने कहा था कि उन्होनें 12 उम्मीदवारों के आवेदन दिए थे, इनमें से एक को भी टिकट नहीं दिया गया...इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया (JP Dhanopia) ने वाट्सएप्प ग्रुप पर एक सूची जारी की...सूची के जरिए उन्होंने बताया था कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को उनकी मांग के आधार पर टिकट दिए गए.... धनोपिया की इस सूची के बाद नरेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर फर्जी सूची के आधार पर टिकट बांटने के आरोप भी लगा दिए...उन्होंने कहा कि उनके लैटर हेड का गलत इस्तेमाल किया गया है....