Damoh. दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाली ग्राम पंचायत रमगड़ा के पाला अर्जुनी गांव निवासी हीरालाल कुर्मी नामक युवक 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठा है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि वह इस बार सरपंच का चुनाव लड़ना चाह रहा था , लेकिन नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख के एक दिन पहले 5 जुलाई को गांव के ही सरपंच पद के एक दावेदार ने उसका अपहरण करा दिया और पूरी रात एक कमरे में बंद रखा और 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे उसकी आंख में पट्टी बांधकर 2 अज्ञात बाइक सवार उसे दमोह बस स्टैंड पर छोड़ कर चले गए , जिस कारण वो अपना नामांकन नहीं भर पाया। उसने पटेरा थाने में आरोपियों के खिलाफ में अपहरण की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया , लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी , इसके बाद उसने एसपी को भी आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी।
एफआईआर होने तक अनशन की जिद
हीरालाल का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी न तो वो कुछ खाएगा और न ही पानी पिएगा । 2 दिन से गांव के मंदिर में हड़ताल पर बैठे युवक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण शुक्रवार दोपहर पुलिस उसे एंबुलेंस के माध्यम से पटेरा स्वास्थ्य केंद्र लाई है। जहां उसे भर्ती किया गया है।
अर्जुनी गांव के हीरालाल कुर्मी का आरोप है कि 5 जुलाई की रात में अपने खेत से घर आ रहा था । रात करीब 11 बजे रमगडा पंचायत से सरपंच रह चुके तुलसीराम कुर्मी ने अपने साथी भगवानदास कुर्मी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। । आरोपी नहीं चाहते थे कि वह सरपंच का चुनाव लड़े इसलिए उन्होंने मेरा अपहरण कर लिया।
पुलिस की सफाई झूठी निकली शिकायत
पटेरा टीआई श्याम बिहारी मिश्रा का कहना है कि हीरालाल झूठी शिकायत दर्ज कराता रहता है । पहले भी इस तरह की शिकायतें कर चुका है । अपहरण की शिकायत पर घटनाक्रम की जांच की गई जो झूठ निकली इसलिए उसकी रिपोर्ट नहीं कराई जा रही है। स्वास्थ्य खराब होने पर उसे पटेरा अस्पताल में भर्ती किया गया है।