लापरवाही: सीधी में बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत, ग्रामीणों का आरोप- ये हादसा नहीं, हत्या है

author-image
एडिट
New Update
लापरवाही: सीधी में बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत, ग्रामीणों का आरोप- ये हादसा नहीं, हत्या है

सीधी. जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बड़ौरा में पंचायत (Panchayat) की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई । यहां पर 5 साल के बच्चे की गड्ढे (pit) में गिरने से मौत (died) हो गई। करीब 6 महीने पहले आंगनबाड़ी के पीछे गड्ढा खोदा गया था। शनिवार यानी11 सितंबर को बच्चा खेलते- खेलते इस गड्ढे में गिर गया।

ग्रामीणों का कहना- ये हत्या है

गड्ढे की गहराई करीबन तीन से चार फीट (feet) के करीब थी। एक हफ्ते पहले गड्ढे को खोदा गया था। भारी बारिश (rain)की वजह से गड्ढा पानी से भर चुका था। पुलिस ने बताया कि जब वो वहां पहुंची तब बच्चे (child) को निकाला गया। उस समय तक बच्चे की जान चली गई थी। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच (investigation) के आदेश दे दिए है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या (murder) है। इसे लापरवाही का नाम न दें।

जानवरों को भी कई बार चोट आई

ग्रामीणो का कहना है कि उन्होंने पंचायत से कई बार शिकायत (complaint) की है, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। गड्ढे में फंसकर कई बार जानवर (animal) घायल हुए। इस गड्ढे की वजह से बच्चे की मौत हो गई। पंचायत उनकी एक नहीं सुनता है

Died कई बार शिकायत की गड्ढे में गिरा 5 साल के बच्चे की मौत sidhi सीधी complained many times child fell pit 5 year old The Sootr