/sootr/media/post_banners/1b50e6012b90c675a34c75feb0927b4534b88441d3a58e0e02486185dbe2ab40.jpeg)
Damoh. दमोह वन परिक्षेत्र के बालाकोट के जंगल में भैंसे लेकर गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। चिल्लाने पर पास ही खड़े परिजन मौके पर पहुंचे और डंडे से भालू को भगाया जिससे डर के कारण वह भाग गया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। साथ ही वन विभाग को सूचित किया गया।
डंडा लेकर चाचा ने बचाई जान
जानकारी देते हुए बालाकोट गांव निवासी 40 वर्षीय कमल पिता हल्लू मुड़ा ने बताया कि वह अपनी भैंसे लेकर बालाकोट के मड़िया के जंगल गया हुआ था। वह अपनी भैंसों को हांक रहा था इसी दौरान घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया और एक पैर को अपने मुंह में दबा लिया। कमल ने चिल्लाकर साथ में जानवर चरा रहे अपने चाचा को बुलाया। पहले तो चाचा भी भालू को देखकर डर गए इसके बाद डंडा लाकर भालू को भगाया और जब भालू भाग गया तो ग्रामीणों को सूचित किया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
बुरी तरह हमला करता है भालू
वैसे तो ऊष्णकटिबंधीय वनों में रीछ प्रजाति के जो भालू पाए जाते हैं उनका डीलडौल अलास्का के भालुओं से कम रहता है, लेकिन फिर भी भालू इंसानों पर बुरी तरह हमला करते हैं। भालू के हमले में जान जाने के साथ-साथ अंगभंग होना आम बात है। गनीमत यह रही कि दमोह में हुई इस घटना में भालू ने वक्त रहते घायल को छोड़ दिया वरना उसकी भी जान जा सकती थी।